LAMBORGHINI story..

             LAMBORGHINI STORY WITH FERRRARI.

इस कहानी के नायक का नाम है Ferruccio ,जिनका जनम  अंगूर की खेती करने वाले किसान के घर में होता है पर Ferruccio को किसानी से नहीं mechanics से पयार था । इसलिए Ferruccio ने air फोर्स mechanics corps  में काम किया । वे अपने काम में बहुत ही माहिर थे । युद्ध खत्म होने के बाद उन्होंने इटली में एक छोटी सी रिपेयर शॉप खोली । उन्होंने देखा कि उनके आसपास के एग्रीकल्चरल एरिया में ट्रैक्टर्स की बड़ी डिमांड थी ,  तो उन्होंने अपना खुद का बिज़नेस खड़ा करने की तरकीब सूझी ।


उनहोंने पुरानी मिलिट्री मशीनें खरीदी और उन्हें ट्रैक्टर में बदल दिया । पहले वे  1 महीने में एक ट्रैक्टर ही बनाते पर धीरे-धीरे जब उनका यह बिजनेस बहुत सक्सेसफुल होने लगा तब  अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए उनहोंने ऑयल बर्निंग हीटर और बिल्डिंग्स के लिए air conditioning units बनाना शुरू किया ।

Ferruccio  को कारों का बड़ा शौक था । इसलिए उन्होंने कई कारें  खरीदी । जिनमें से एक फेरारी 250 जीटी । Ferrari 1960 के दशक में बहुत फेमस थी । पर Ferruccio  को फेरारी से कुछ शिकायतें थीं । पहली , फेरारी बहुत शोर मचाती थी । दूसरी , वह रोड़ पर चलाने में इतनी स्मूथ नहीं थी और तीसरी इसके एक क्लच  को बार-बार रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती थी । आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि वे इसकी शिकायत Enzo ,जिन्होंने फेरारी बनाई थी उन से करेंगे ।

पर Enzo को एक ट्रैक्टर बनाने वाले के मुंह से अपनी कार के लिए कोई शिकायत सुनना पसंद नही आया । उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि खराबी गाड़ी  में नहीं , ड्राइवर में है । इसलिए बेहतर होगा कि अगर वह अपने ट्रैक्टर्स पर ही ध्यान दें ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post